Upcoming Prayers:

  • 00

    DAYS

  • 00

    HOURS

  • 00

    MINTS

  • 00

    SECS

9am to 5pm Call Now: +91-0788-2621201, 2621133

nagpurau.tirth@gmail.com

Upcoming Prayers:

  • 00

    DAYS

  • 00

    HOURS

  • 00

    MINTS

  • 00

    SECS

9am to 5pm Call Now: +91-0788-2621201, 2621133

nagpurau.tirth@gmail.com

श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ फोटो गैलरी

तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ प्रभू की तपोभूमि श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा-दुर्ग में नवनिर्मित आधुनिक श्री पार्श्व जीव मैत्री धाम (गौशाला) का दिनाँक 15 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग वाणिज्य एवं श्रममंत्री श्री लखनलाल देवांगन के करकमलों से उद्‌‌घाटन सम्पन्न हुआ।
तीर्थ के मार्गदर्शक प्रतिष्ठाचार्य गच्छाधिपति प पू आ श्री मद् विजय राजयश सूरीश्वर जी म सा एवं माननीय श्री रमेश बैस महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश का पढन कियागया ! उत्सव में माननीय मंत्री जी के साथ ही विशेष रूप श्री धरमजीत सिंह विधायक तखतपुर, श्री बिसराराम यादव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पूर्व प्रांत संघचालक, तीर्थभक्त श्री भरत ओसवाल अहमदाबाद. श्री रितेश बैस रायपुर , तीर्थभक्त श्री मुकेश कोठारी-नेपाल, तीर्थभक्त श्रीमती किरणदेवी सुनीलजी जैन-नई दिल्ली, तीर्थभक्त श्री धरमचंद लूनिया ने अतिथि आसंदी को सुशोभित किया! तीर्थ अध्यक्ष श्री गजराज पगारिया, मैनेजिंग ट्रस्टी श्री पुखराज दुगड, वरिष्ठ ट्रस्टी श्री भीखमचंद कोठारी, श्री मूलचंद जैन, श्री पन्नालाल गोलछा श्री पुखराज मुणोत, श्री विजय चोपड़ा, श्री सुरेश बागमार श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री चंद्रकुमार फत्ते पुरिया एवं तीर्थभक्त दिलीप मेहता, हर्ष बैद, किशन बैदमुथा, प्रमोद पारख, नगपुरा सरपंच भूपेन्द्र रिगरी, आंचलिक जनप्रतिनिधि रिवेन्द्र यादव, रोहित साहू, बोरई, पीपरछेडी सरपंच, प्रीतपाल बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, जयंत देशमुख आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में श्री प्रकाश सुराना, जयकुमार बैंद, भंवरलाल पोरवाल, दानमल पोरवाल, महेन्द्र दुगड़, अन्नूप गटागट, अमृत लोढा, दीपक चोपड़ा, मांगीलाल बरडिया वीरेन्द्र डागा, मनीष छाजेड़, श्रममंडल के पूर्व उपाध्यक्ष मदन तालेडा. सुरेश कांकरिया, अशोक सुरानाआदि गणमान्य नागरिको के साथ अंचल के सैकड़ो जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।